उत्तराखंड में दो दिन जमकर बरसेंगे बदरा

देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून, नैनीताल समेत आठ जिलों में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए पहाड़ी मार्गों में संभलकर यात्रा करने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार के बाद भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
खासतौर पर देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर में अगले दो दिन सतर्कता बरतने की जरूरत है। 28 और 29 को नैनीताल, चम्पावत,बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तेज बारिश की संभावना है। भारी बारिश के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, चट्टान खिसकने, पहाड़ी क्षेत्रों में सडक़ के अवरुद्ध होने, नदी व नालों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव से दिक्कतें खड़ी हो सकती है।