सपा नेता व बेटे समेत 7 पर डकैती का केस

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। प्लॉटिंग करके प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले कथित समाजवादी पार्टी के नेता उस्मान चौधरी तथा उसके बेटे समेत सात व्यक्तियों पर जनपद के मसूरी थाने में डकैती का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उस्मान नहीं अपने बेटे तथा परिजनों एवं किरायेदारों के साथ मिलकर रात के लगभग 2:30 बजे कॉलोनी के ही एक मकान पर धावा बोल दिया। आरोपी द्वारा उस मकान की महिलाओं को बंधक बनाकर सामान लूट लिया गया तथा मकान पर अपने किरायेदार का कब्जा करा दिया गया । इसके अलावा आरोपी द्वारा विरोध किए जाने पर मकान की महिलाओं से मारपीट भी की गई। पहले तो पुलिस ने ढुलमुल नीति अपनाई परंतु उच्च अधिकारियों के दबाव में आकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई तथा एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। डासना देहात कॉलोनी की निवासी धडक़ता के अनुसार उस्मान कॉलोनी में उनका एक पुश्तैनी मकान है। उस्मान चौधरी ने कहा कि उसके चाचा मोहम्मद शफी ने उसके पूरे पैसे नहीं लौटाए हैं इसलिए अब वह मकान उसका है । परंतु उस वक्त बीच-बचाव करके किसी तरह मामले को सुलझा लिया गया था यथास्थिति बनाए रखने पर सहमति बनी थी। परंतु उसके बाद आरोपियों द्वारा पीडि़त पर अचानक हमला बोल दिया गया ।