एक आंख में खुशी तो दूसरी में गम लिए यात्री वतन लौटे काबुल से

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। भारतीय वायु सेना के ऑपरेशन देवी शक्ति के अंतर्गत बृहस्पति वार को 35 यात्रियों का जत्था ईरान के रास्ते हिंडन हवाई अड्डे लाया गया । काबुल में यात्रियों की एक एक सांस दहशत और खौफ के मारे अटकी पड़ी थी। जैसे ही उनके विमान ने भारत भूमि को स्पर्श किया, सभी यात्रियों के चेहरे खिल उठे । शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे सी -17 ग्लोबमास्टर की लैंडिंग के साथ ही यात्रियों ने भारत मां की जय के नारे लगाकर अपनी खुशी और जबरदस्त जोश का इजहार किया। इस खेप में लाए गए 35 यात्रियों में से भारतीय यात्रियों के अलावा 11 यात्री नेपाल के नागरिक भी हैं। कोरोना की रूटीन जांच के बाद सभी यात्रियों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस के कैंप ऑफिस में क्वॉरेंटाइन किया गया है। इस संदर्भ में भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता अरिंदम बागची का एक ट्वीट आया है जिसमें बताया गया है कि ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत काबुल से 24 भारतीय नागरिकों तथा 11 नेपाल के नागरिकों को लेकर सी 17 ग्लोबमास्टर भारत लैंड कर चुका है तथा विमान को हिंडन वायुसेना हवाई अड्डे पर उतारा गया है । काबुल से ईरान के रास्ते गुजरात के जामनगर से होकर उन्हें गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे तक लाया गया है। इसके उपरांत पुराना मापदंडों का पालन करते हुए भारत तिब्बत सीमा पुलिस की बस में बैठा कर उन्हें ले जाया गया है और क्वॉरेंटाइन किया गया है।