कंपनी का डाटा चुरा कर एक करोड़ की रंगदारी का प्रयास

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जनपद के कवि नगर स्थित एक ट्रेडिंग कंपनी का डाटा चुरा कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। दिलचस्प बात यह है कि घटना को किसी और ने नहीं बल्कि कंपनी के ही अकाउंटेंट पूर्व कर्मचारी के साथ मिलकर अंजाम दिया । मेरठ रोड स्थित जिला आनंदन सोसाइटी के निवासी मनोज गर्ग श्वेता ट्रेडिंग कंपनी के मालिक हैं जिनका कार्यालय स्वास्थ्य नगर के आई ब्लॉक में है । कंपनी 14 प्रदेशों में कॉस्मेटिक सामग्री का कारोबार करती है तथा कंपनी का सालाना टर्नओवर 400 से 500 करोड़ रुपए है। मनोज गर्ग के अनुसार आलमगंज बरेली निवासी गौरव उनकी कंपनी में कर्मचारी था जो कि लगभग डेढ़ साल पूर्व उनके यहां से नौकरी छोड़ कर जा चुका है । जबकि गौतम बुध नगर के दूरबाई निवासी सुनील कुमार उनकी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। पीडि़त के आरोप के अनुसार अकाउंटेंट ने 16 अगस्त को पूर्व कर्मचारी गौरव के साथ मिलकर कंपनी के कार्यालय से 3 पेन ड्राइव चुरा ली जिनमें कंपनी संबंधित महत्वपूर्ण डाटा मौजूद थे । पीडि़त के अनुसार दोनों आरोपी कंपनी का डाटा लीक करने की धमकी देकर उनसे एक करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं। पीडि़त ने बताया कि इन 3 पेन ड्राइव में उनकी कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण डाटा के अलावा उनके पारिवारिक फोटो आदि है जिनको आरोपी उनके प्रतिद्वंदी कंपनियों को देने की धमकी दे रहे हैं। मनोज कर की तहरीर पर कवि नगर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की जा चुकी है।