मदर्स प्राइड एकेडमी के वैक्सीनेशन कैंप में 500 लोगों को लगा कोरोना का टीका

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। वसुंधरा, सेक्टर 12 स्थित मदर्स प्राइड एकेडमी में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्कूल प्रशासन ने सुबह 10.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक वैक्सीनेशन कैंप में 500 लोगों को कोरोना का टीका लगवाया। सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे से कोरोना टीकाकरण कैंप के लिए स्कूल के बाहर भारी भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई। स्कूल के चेयरमैन आदेश त्यागी ने कैंप की शुरुआत की। स्कूल की प्रिंसिपल स्मृति सूरी, मंजू मिश्र ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी संभाली और स्वास्थ्य विभाग से वंदना व पार्वती ने लोगों को कोरोना का टीका लगाया। लोगों में खासा उत्साह वैक्सीनेशन कैंप में दिखाई दिया। कुल 500 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा। इन्हीं में कुछ लोग ऐसे भी थे, जिनको दूसरी डोज लगाई गई। स्कूल के चेयरमैन आदेश त्यागी ने लोगों से अपील की कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन काफी जरूरी है। इस मौके पर स्कूल के अन्य स्टाफ ने भी कैंप की व्यवस्था सुचारु रूप से सँभाली।