एक बार फिर बच्चा चोरी गैंग सक्रिय: मुरादनगर में वारदात

श्यामल मुखर्जी, मुरादनगर। लोनी में बच्चा चोरी की घटनाओं से अभी निजात मिला ही था कि मेरठ रोड पर बने हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसूति विभाग से नवजात के गायब हो जाने से एक बार फिर से सनसनी फैल गई। आक्रोशित नवजात के परिजनों ने मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप रोड जाम कर जमकर बवाल काटा तथा मेरठ रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर रास्ता जाम कर दिया । जाम की सूचना पाकर आनन-फानन वहां पुलिस पहुंची। परंतु तब तक घटनास्थल के समीप कई किलोमीटर लंबा जाम लग चुका था। जाम में साधारण वाहनों के अलावा एंबुलेंस तथा एटीएम के कैश वैन भी ढाई 3 घंटे तक बीच सडक़ पर अटके रहे। जानकारी के अनुसार मुरादनगर के सुराणा गांव निवासी संदीप ने अपनी पत्नी मीनू का दाखिला प्रसव पीड़ा के उपरांत मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं करवाया था। मीनू विगत 3 दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड नंबर 3 में भर्ती है जिसने पुत्र को जन्म दिया था । परंतु शनिवार तडक़े ही मीनू के पास से उसका बेटा चुरा लिया गया था। जब परिजनों को इस बारे में पता चला तो आक्रोश में भरकर उन्होंने जमकर हंगामा काटा। घटनास्थल पर स्थानीय विधायक अजीत पाल त्यागी भी पहुंचे । उन्होंने बच्चा ढूंढने का भरसक प्रयत्न करने का आश्वासन देने के साथ ही अस्पताल स्टाफ पर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही ।