केवल मास्क लगाने को ही मिलेगी मंदिरों में एंट्री

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहारों के मद्देनजर मंदिरों में उमडऩे वाली श्रद्धालुओं की भीड़ से कोरोनावा के खतरे को देखते हुए विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं। मंदिरों में प्रवेश इच्छुक हर श्रद्धालु के लिए इस बार मास्क लगाना अनिवार्य होगा । राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य तैयारियां की जा रही है। श्रद्धालुओं को नंदलाल के दर्शन सुगमता से हो सके इसका पूरा इंतजाम किया जा रहा है। परंतु प्रत्येक श्रद्धालु के लिए मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा । इसी प्रकार जनपद के अन्य मंदिरों में भी कोरोना मापदंडों का पालन कराने हेतु पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस्कॉन मंदिर में इस बार भी नंदलाल की सेवा में भव्य फूल बंगला तथा छप्पन भोग का आयोजन किया गया है । परंतु मंदिर परिसर में केवल 50 व्यक्तियों के एंट्री की ही अनुमति होगी । इसमें मंदिर उत्सव समिति के पदाधिकारी के अलावा प्रतिदिन नियमित रूप से नंदलाल के दर्शन करने वाले आठ /10 श्रद्धालु शामिल होंगे । पिछले वर्ष कोरोना के कारण श्रद्धालुओं को भगवान के जन्म पर होने वाले उत्सव के सीधे दर्शन का अवसर नहीं प्राप्त हो सका था । मंदिर परिसर में लगाए गए एलइडी स्क्रीन अनुष्ठानों को देखकर ही संतोष करना पड़ा था । परंतु इस बार मंदिर के बाहर स्क्रीन नहीं लगाए जाएंगे । मंदिर समिति के अनुसार इस बार कोरोना मापदंडों का पूरी तरह से पालन करते हुए उत्सव का आयोजन किया गया है ।