पंजाब कांग्रेस पर बोले रावत: नहीं हुआ फील गुड

डेस्क। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि पार्टी में सब ठीक नहीं है। हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की है। हरीश रावत ने गुरुवार को कहा, “मैं आपसे छिपाना नहीं चाहता। पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। सरकार ने कुछ बहुत अच्छा काम किया है जिसकी हम सराहना नहीं कर सकते।”
हरीश रावत की यह टिप्पणी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू से अलग-अलग मुलाकात करने के बाद आई है। आपको बता दें कि हरीश रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बदले के आलाकमान के फैसले से असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं को अवगत कराया था। रावत ने कहा कि उन्होंने पंजाब में संगठन के विस्तार और अन्य मुद्दों के संबंध में नवजोत सिद्धू के साथ बातचीत की है। रावत ने कहा, “यह जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति के विचार समान हों। यह कई मुद्दों पर अलग हो सकता है।” उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कैबिनेट में फेरबदल को लेकर उनकी अमरिंदर सिंह से कोई बातचीत नहीं हुई है। रावत ने कहा, ‘मीडिया ने इस मुद्दे को उठाया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह से मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है।’