प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या करते हुए 3 लोगों को जिम्मेदार ठहराया

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। अपने साथियों द्वारा किए गए विश्वासघात से आहत होकर विजयनगर सिद्धार्थ विहार के एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाया गया और उसने जहर खाकर अपने प्राण त्याग दिए । जहर खाने से पहले प्रॉपर्टी डीलर द्वारा एसएसपी गाजियाबाद को संबोधित कर एक पत्र लिखा गया जिसमें उसने तीन व्यक्तियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया । मृतक के परिजनों द्वारा सुसाइड नोट दिए जाने के बाद विजय नगर पुलिस में तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने अमानत में खयानत एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ विहार विजय नगर के निवासी मुल्क राज प्रॉपर्टी डीलर का काम किया करते थे। मृतक के पुत्र आकाश कुमार ने बताया कि विजय नगर के मवई निवासी राजेंद्र नगर की सिद्धार्थ विहार के बागु गांव में जमीन थी। उनके पिता मुल्क राज द्वारा इस जमीन पर कई प्लॉटों का सौदा 2100 रुपए प्रति गज हिसाब से तय किया गया था । जिन लोगों को प्लॉट दिए जाने से उनके बयानों की कुछ रकम भी उनके पिता के पास आ गई थी । जिसके उपरांत उनके पिता ने 9 लाख 31 हजार रुपए राजेंद्र नगर को दे दिए थे। आरोप के अनुसार राजेंद्र नागर द्वारा उनके पिता से प्लॉटों का बैनामा जल्दी कराने की बात कही गई थी । परंतु जब काफी समय व्यतीत होने के बाद भी जाटों का बैनामा ना हो सका तो उनके पिता राजेंद्र नगर के घर पहुंचे। परंतु वहां पहुंचने पर श्री राजेंद्र नागर ने उनके पिता के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज के साथ जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए उन्हें अपमानित किया । आकाश के अनुसार दो अन्य व्यक्ति खोड़ा कॉलोनी निवासी निरमेश यादव तथा कालू यादव द्वारा भी 3 लाख रुपए उनके पिता से ले लिए गए । पैसे मांगे जाने पर आरोपियों द्वारा एक भी रुपया वापस करने से साफ इंकार कर दिया गया । तेरी बातों से क्षुब्ध होकर आकाश के पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।