शरद पवार ने की सीएम उद्धव से मुलाकात

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की। करीब एक घंटे चली मुलाकात के दौरान पवार ने रायत शिक्षण संस्था की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2.36 लाख रुपए का चेक भी सौंपा। महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में शामिल पार्टियों के दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसको लेकर अटकलें लगाईं जा रही हैं। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते भी बैठक के दौरान मौजूद रहे। पवार ने बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत नहीं की। बाद में उन्होंने ट्वीट किया, ”रायत शिक्षण संस्था के चेयरमैन के रूप में मैंने 2.36 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सीएम रिलीफ फंड के लिए सौंपा। संस्था के सभी शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से यह राशि एकत्रित की गई थी।” उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि कोरोना के खिलाफ जंग में इससे मदद मिलेगी। भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उनके खिलाफ जांच शुरू करने जैसे कई मुद्दों के बीच दोनों नेताओं के बीच यह बैठक हुई है। ईडी ने हाल ही में देशमुख के खिलाफ दर्ज धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को भी तलब किया था। राकांपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि इनके अलावा दोनों नेता राज्यपाल के कोटे से राज्य विधान परिषद के लिए 12 सदस्यों के मनोनयन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई होगी।