बिल्डर ने बेच दी सरकारी जमीन

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । विजयनगर पुलिस द्वारा अंसल बिल्डर के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार डूंडाहेड़ा निवासी एक महिला द्वारा अनशन 9 मार्च टाउनशिप कंपनी उसके प्रमोटर्स, डायरेक्टर तथा प्रोजेक्ट हेड पर आरोप लगाया गया है कि सरकारी जमीन को कंपनी का बताकर प्लॉट देने के नाम पर उससे 14.73 लाख रुपए हड़प लिए गए । प्लॉट तो उसे मिला नहीं और ना ही उसके पैसे उसे लौटाए गए। महिला ने पुलिस को दी मिलीभगत करने का आरोप लगाया । पुलिस से सहयोग न मिलने पर महिला को अंत में कोर्ट की शरण लेनी पड़ी । कोर्ट में दर्ज कराई गई शिकायत में सत्यवती देवी नाम की महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने कॉलोनी की एक अन्य महिला निर्मला देवी के साथ मिलकर कंपनी के डूंडाहेड़ा प्रोजेक्ट के सी पॉकेट में एक प्लॉट खरीदा था । कंपनी द्वारा बकायदा उन दोनों के नाम और आवंटन पत्र भी जारी कर दिया गया जिसमें प्लॉट की बेसिक प्राइस 36 लाख 81 हजार रुपए रखी गई थी । सत्यवती देवी के अनुसार कंपनी ने जहां उन्हें प्लॉट दिखाया था वह जगह नगर निगम के निकली जहां बाद में नगर निगम की तरफ से उसे अपना बताकर उसपर चारदीवारी कर दी गई । इसके अलावा कंपनी ने जीडीए से जो साइट प्लान तथा डीपीआर पास करवाया था उसमें उनके प्लॉट का कोई जिक्र ही नहीं है। फर्जीवाड़े के बारे में पता चलने पर जब महिला द्वारा कंपनी से पैसे वापस मांगे गए तो कंपनी द्वारा उन्हें टरकाया जाना शुरू किया गया। जब स्थानीय पुलिस ने भी उन्हें सहयोग नहीं किया तो अंत में उन्हें कोर्ट की शरण में जाना पड़ा।