शनि चौक पर किए गए तोडफ़ोड़ का हुआ जोरदार विरोध

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य तथा पूर्व सिटी बोर्ड सदस्य राम दुलार यादव ने बताया कि नगर निगम मोहन नगर जोन, शनि चौक पर फुटपाथ सडक़ के किनारे वर्षों से व्यापार कर रहे कारोबारियों का बिना किसी सूचना के व्यापार-स्थल पर तोड़-फोड़ करना, उनके रखे समान को नष्ट करने व तितर-वितर करने की घोर निंदा करते हुए इनके नुकसान का मुवावजा देने की मांग की है । नगरायुक्त नगर-निगम गाजियाबाद के संज्ञान में लाने के लिए इस संदर्भ में श्री यादव द्वारा पत्र लिखा है कि फुट-पाथ सडक़ किनारे व्यापार करना इनका मौलिक अधिकार है7 शनि चौक लाजपत नगर के कारोबारी ने नगर-निगम से नियमानुसार रसीदे भी ले रखी है । यह फुट-पाथ सडक़ किनारे व्यापार करने वाले व्यापारियों के मौलिक अधिकारों पर अतिक्रमण है7 वैश्विक महामारी कोरोना में देश के 97त्न लोगों की किन्ही न किन्ही रूप में आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है । ठेली, पटरी, खोमचे, खोखे वालों के सामने भी आर्थिक संकट पैदा हो गया है । राम दुलार यादव ने नगरायुक्त से मांग की है कि नियमानुसार कारोबार करने वालों के साथ कार्यवाही अनुचित और अन्यायपूर्ण न हो । इन्हें रोकने की व्यवस्था करने तथा संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों का हनन न करने का अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करने का आगरा श्री यादव द्वारा किया गया है 7 उनके द्वारा यह भी संज्ञान में लाने का प्रयास किया गया कि कुछ असामाजिक तत्त्व इन कारोबारियों से पैसे की मांग करते है तथा न देने पर शिकायत करते है । अत: जांच के उपरांत ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने की अपील भी राम दुलार यादव द्वारा अपने पत्र में की गई।