बोले केजरीवाल: कार्यकर्ता साबित करें काबिलियत

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनाव लडऩे के लिए टिकट तथा पद मिलने की इच्छा नहीं रखने और इसके बजाय देश एवं समाज के लिए काम कर अपनी काबीलियत साबित करने को कहा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आप काबिलियत साबित करते हैं तो पार्टी उन्हें खुद ही आगे लेकर आएगी। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपने ऑनलाइन संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह नहीं चाहते कि लोग उनकी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टी के रूप में पहचानें। केजरीवाल ने कहा, “यदि आप मेरे पास पद मांगने आते हैं, तो इसका मतलब है कि आप इसके लायक नहीं हैं और आपको इसे मांगना पड़ रहा है। आपको इस तरह से काम करना चाहिए कि मुझे कहना पड़े कि यह पद आपको संभालना चाहिए।