श्रमिकों की बेटियों के कन्यादान की जिम्मेदारी उठाएगा श्रम विभाग

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । सामूहिक विवाह कार्यक्रम के द्वारा श्रम विभाग श्रमिकों की बेटियों के हाथ पीले करने की योजना श्रम विभाग द्वारा की गई है । इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक यदि अपनी बेटी की शादी सामूहिक विवाह योजना में करवाता है तो उसे ₹75000 का अनुदान भी श्रम विभाग द्वारा दिया जाएगा । इस योजना पर प्रकाश डालते हुए रवि श्रीवास्तव, उप श्रम आयुक्त गाजियाबाद ने बताया कि सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को इस बारे में विधायक द्वारा जागरूक किया जा रहा है। श्रमिकों द्वारा भी इस योजना के तहत उत्साह पूर्वक पंजीकरण करवाया जा रहा है । श्रमिकों से प्राप्त आवेदनों के अनुसार आगामी 16 नवंबर को सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । दरअसल उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को बड़ा लाभ विभाग द्वारा पहुंचाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को बेटी के विवाह के लिए 55 हजार रुपए की राशि सहायता दी जाएगी जबकि सामूहिक विवाह के अंतर्गत बेटी की शादी करवाने पर विभाग द्वारा ₹75000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी । जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को जनपद के कवि नगर रामलीला मैदान में सामूहिक विवाह करवाया जाना प्रस्तावित है ।