गड्ढे के अंदर समाधि लगाकर किसानों ने मांगा मुआवजा

श्यामल मुखर्जी, लोनी । मुआवजे की मांग को लेकर विगत 5 वर्षों से अधिक समय से अनवरत आंदोलन कर रहे मंडोला समेत छह गांव के किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन का अब अनोखा तरीका अपनाया गया है। 17 किसानों की एक टोली गड्ढे में उतरी । किसानों द्वारा आवास विकास के कार्यालय के समीप ही गड्ढे खोदे गए थे। इस बीच किसानों से वार्ता करने पहुंचे अधिकारियों ने 6 किसानों को नोटिस थमा दिए। हालांकि अधिकारियों द्वारा किसानों को उनकी समस्याओं पर सुनवाई करने का आश्वासन दिया गया तथा इस विषय पर गाजियाबाद चलकर जिलाधिकारी से वार्ता करने की बात कही गई परंतु किसानों ने अधिकारियों की बात ठुकरा दी। किसान नेता नीरज त्यागी के अनुसार 10 दिन पूर्व प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम रेडियम लोनी को ज्ञापन सौंपा गया था। उस ज्ञापन में इस बात की भी चेतावनी दी गई थी कि अगर उनकी मांग पर सुनवाई ना हुई तो किसान जीवंत समाधि लेंगे। इस विषय पर मंगलवार को आवास विकास के अधिकारियों की किसानों के साथ समाधि नहीं लेने को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी। पर उस बैठक में किसानों द्वारा अधिकारियों के प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया । इसके बाद 17 किसानों की एक टोली आवास विकास कार्यालय के समीप बनाए गए गड्ढों में बैठ गई। किसान नेता ने बताया कि अधिकारियों के रवैया से किसानों में घोर असंतोष तथा निराशा व्याप्त है।