बोले योगी: गरीब उपचार के अभाव में दर दर भटकने को मजबूर ना हो

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार हर पीडि़त, हर गरीब के साथ खड़ी है। समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश के सभी 826 विकास खंडों में एकसाथ आज आयोजित हो रहा गरीब कल्याण मेला भी इसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। सीएम योगी एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शनिवार को सीएम योगी गोरखपुर जिले के भरोहिया ब्लॉक से प्रदेश सभी विकास खंडों के लिए गरीब कल्याण मेला का शुभारंभ कर रहे थे। गुरु गोरक्षनाथ विद्यापीठ के परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से देश, प्रदेश और समाज में आ रही खुशहाली का विस्तार से उल्लेख किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में लाई गई जन आरोग्य के तहत उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ पात्र लोग आयुष्मान गोल्डन कार्ड से पांच लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा सेवा के लाभ से आच्छादित हो चुके हैं। ये कार्डधारक सरकारी या इम्पैनल्ड अस्पतालों में निशुल्क इलाज करा सकते हैं। जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में कवर किया जा रहा है। हमारा संकल्प है कि कोई भी गरीब उपचार के अभाव में दर दर भटकने को मजबूर नहीं होना चाहिए।