सपा-बसपा व बीजेपी पर भडक़े ओवैसी

प्रयागराज। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस्लामिया कॉलेज में आयोजित ओवैसी की जनता सभा में केवल 100 लोगों के बुलाने की अनुमति थी लेकिन नियम को धता बताते हुए यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। हैदराबाद से सांसद असदुददीन ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान अपना हक लेकर रहेगा। ओवैसी ने इस दौरान भाजपा के अलावा सपा, बसपा पर भी तीखा प्रहार किया। शनिवार को वाराणसी एयरपोर्ट से उतरने के बाद आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदद्दीन ओवैसी कार से प्रयागराज पहुंचे थे। दोपहर में इस्लामिया कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे ओवैसी ने केन्द्र और यूपी सरकार पर निशाना साधा। यूपी में एनकाउंटर और जिलों के नाम बदले जाने पर ओवैसी ने योगी सरकार पर तंज कसा। ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी का बस एक ही काम ठोको और नाम बदलो। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता के साथ धोखा किया है। इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि यूपी में दोबारा भाजपा की सरकार नहीं बने, इसके लिए सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अपना वोट सही जगह देना होगा। भाजपा सरकार में रसोई गैस पर पर दाम को लेकर ओवैसी ने कहा कि गैस सिलेंडर के साथ पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं। मंच पर अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और अतीक की पत्नी भी मौजूद थीं। गुजरात जेल में बंद अतीक अहमद की पत्नी ने मंच से रो-रोकर अतीक का पत्र पढ़ा और लोगों से माफी भी मांगी।