घर बैठे मिलेगा संपत्ति का ब्यौरा: जीडीए जाने की आवश्यकता हुई कम

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। महानगर के विभिन्न क्षेत्रों की प्रत्येक संपत्ति सडक़ पाक समेत हर छोटी-बड़ी जानकारी अब जल्द ही घर बैठे उपलब्ध हो सकेगी। संपत्तियों के पूरे विवरण को ऑनलाइन लाने के उद्देश्य से यूपी रिमोट सेंसिंग सेंटर द्वारा साथ क्षेत्रों का वेक्टर मैप अर्थात संपत्ति का डिजिटल विवरण तैयार कर लिया गया है। ऐसे में अब लोगों को अपनी संपत्तियों का विवरण जानने के लिए जीडीए के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस बीच रिमोट सेंसिंग सेंटर द्वारा वेक्टर मैप के कार्य की प्रगति को लेकर जीडीए में प्रेजेंटेशन भी दी गई है। इस प्रेजेंटेशन में अब तक लगभग 60त्न कार्य के पूरे होने की बात भी कही गई है। ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि आगामी दिसंबर माह तक जीडीए की सभी संपत्तियों का ब्यौरा वेक्टर मैप के जरिए ऑनलाइन उपलब्ध होना संभव हो सकेगा। वर्तमान में राज नगर आरडीसी अंबेडकर रोड कबीर नगर गांधी नगर कौशांबी एवं वैशाली का वेक्टर मैप तैयार हो चुका है । इसके अलावा मधुबन बापूधाम इंदिरापुरम इंद्रप्रस्थ कोयल एनक्लेव समेत अन्य क्षेत्रों का वेक्टर मैप बनाने की प्रक्रिया भी तेजी पर है। इससे आने वाले समय में फाइलों की स्कैनिंग तथा मानचित्र की त्रुटियों को दूर कर पाना संभव हो सकेगा। वेक्टर मैप ऑनलाइन उपलब्ध होता है । इसे क्लिक करके संपत्ति की जानकारी मांगे जाने पर वह स्क्रीन पर आ जाती है । आबंटी को उसकी आवंटित संपत्ति की एक विशेष आईडी दी जाती है । इस आईडी के द्वारा आबंटी अपनी संपत्ति के बकाए समेत अन्य तमाम जानकारियां घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकेगा। इसके अलावा अन्य संपत्तियों तथा सार्वजनिक संपत्तियों की जानकारी भी इस मैप के तहत ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी।