देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। आईएमडी भुवनेश्वर के निदेशक एचआर बिस्वार ने बताया है कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के उत्तरी तटीय क्षेत्रों में मध्यम वर्षा और कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा होगी। इसे देखते हुए मछुआरों को 30 सितंबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। निदेशक ने कहा कि इसके साथ ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल के आसपास के तटीय क्षेत्रों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके कारण अगले 2 दिनों के दौरान झारखंड और पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में भारी से भारी वर्षा होगी। उधर, 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक राजस्थान के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 29 सितंबर को गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण में बहुत भारी वर्षा और फिर मराठवाड़ा में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।