सीएम चन्नी बोले: मैने कहा था कि पार्टी सुप्रीम है

डेस्क। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने बताया है कि उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू से बातचीत की थी और उनसे यह भी अपील की थी कि वो बैठ कर बात करें और मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करें। नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘पार्टी का अध्यक्ष चाहे कोई भी हो, वो परिवार का मुखिया होता है। मैंने उन्हें (नवजोत सिंह सिद्धू) को फोन किया था और कहा था कि पार्टी सुप्रीम है। मैं उनसे फोन पर बातचीत की और कहा था कि बैठ कर बातचीत करते हैं और मुद्दों को सुलझाते हैं। अपने इस्तीफे के बाद सिद्धू ने एक ट्वीटर पर अपनी बात रखी थी। जिसके बाद सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे किसी भी मुद्दे पर बातचीत करने में कोई इगो नहीं है..मैं नेताओं के साथ बैठ कर बातचीत करना चाहता हूं।’ इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि हक़-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई पंजाब के मुद्दों और राज्य के एजेंडा को लेकर है।