राख से नकली सीमेंट बनाते हुए 3 गिरफ्तार

श्यामल मुखर्जी, मसूरी। मसूरी में एनटीपीसी में प्रयुक्त कोयले की राख से बनाए जाने वाले नकली सीमेंट के उत्पादकों का भंडाफोड़ हुआ है । मसूरी पुलिस तथा स्वाट टीम के संयुक्त अभियान से नकली सीमेंट बनाने वाले 3 व्यक्तियों को धर दबोचा गया है जबकि फैक्ट्री संचालक भागने में कामयाब रहा । नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री से 370 बोरी जबकि राख से भरे हुए डेढ़ सौ बोरे पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिए गए हैं । पुलिस सूत्रों के अनुसार मसूरी के भूर गड़ी रोड पर स्थित राणा फॉर्म हाउस के पीछे नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री की सूचना पुलिस को मुखबिर से प्राप्त हुई थी। स्वाट टीम तथा मसूरी पुलिस ने सूचना के आधार पर जब संयुक्त रूप से छापेमारी की तो वहां पर नकली सीमेंट की पैकिंग करते हुए तीन लोग पाए गए जिनको पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों की पहचान जयंती लाल निवासी लाल कुआं गाजियाबाद विनोद गिरी थाना बिसरख तथा अनिल कुमार निवासी गौतम बुध नगर थाना चिपियाना बुजुर्ग के रूप में की गई है। नकली सीमेंट फैक्ट्री का संचालक मोनू जो कि मौके से फरार हो गया, बागु गांव, निवासी विजय नगर बताया जा रहा है। ज्ञात हुआ कि 12 सितंबर को ही आरोपी संचालक ने अपनी फैक्ट्री की शुरुआत की थी। पुलिस द्वारा आरोपी की छानबीन जारी है ।