दिल्ली की 40 फीसदी वाइन शॉप होंगी कल से बंद

नई दिल्ली। दिल्ली में शराब की सभी निजी दुकानें एक अक्तूबर से बंद होंगी। यह संख्या करीब 40 फीसदी है। नई आबकारी नीति के तहत 46 दिन बाद 17 नवंबर से ये दुकानें खुलेंगी। इस दौरान सरकारी दुकानें खुली रहेंगी। बड़ी संख्या में निजी दुकानें बंद रहने से शराब की किल्लत और अवैध कारोबार बढ़ सकता है। इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने बैठक कर निगरानी बढ़ाने की निर्देश दिया है। दिल्ली में शराब की 720 सक्रिय दुकानें है। इसमें 40 यानी 260 निजी है। दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटकर शराब की दुकान खोलने का फैसला किया है। लाइसेंस का आवंटन हो चुका है। दिल्ली में शराब की किल्लत ना हो इसलिए नई दुकानें खुलने तक सरकारी दुकानें चलती रहेगी। वहीं, सभी सरकारी दुकानों पर शराब की पर्याप्त आपूर्ति करने के निर्देश भी दिए गए हैं। निजी दुकानें बंद होने के बाद राजधानी के 272 वार्ड में से 106 वार्ड में एक भी शराब की दुकान नहीं बचेगी।