सुषमा का आरोप, राजीव ने की थी एंडरसन को भगाने में मदद

loksabha
नई दिल्ली। लोकसभा में भारी हंगामे के बीच सुषमा स्वराज एक बार फिर कहा कि उन्होंने एक भारतीय महिला की मदद करके कोई गलती नहीं की है। उन्होंने कहा कि ललित मोदी की नहीं बल्कि भारत की एक नागरिक की मदद उस समय की क्योंकि वह महिला कैंसर से पीडि़त थी। राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि न तो उनके पति और न ही उनकी बेटी ने ललित मोदी से कोई पैसा लिया। उन्होंने सदन को बताया कि उनकी बेटी जिस पैनल में थी वह 9वें नम्बर पर थी और इतने जूनियर वकील को कोई पैसा नहीं देता। स्वराज ने मल्लिकार्जुन खडगे के पूछे गये सवालों के जवाब में छिपा छिपाके मदद करने की परिभाषा भी बतायी। उन्होंने कहा कि भोपाल कांड के आरोपी एंडरसन की मदद राजीव गांधी ने की थी उसको मदद करना कहते हैं। स्वराज ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह की किताब का हवाला देते हुए बताया कि किस तरह से राजीव गांधी ने अर्जुन सिंह से कहकर एंडरसन की अमरीका भागने में मदद की। श्रीमती स्वराज ने कहा कि एंडरसन की मदद के बहाने अमरीका की जेल में बंद आदिल शहरयार की मदद की गयी जोकि 35 साल से वहां कई आरोपों में जेल बंद था।
लोकसभा में बोलते हुए स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी को चाहिए कि अबकी जब छुट्टïी पर जायें तो वहां सोचे की उनके परिवार ने क्या-क्या कारनामे किये हैं और वहां से लौटकर अपनी मां से उसके बारे में पूछें। भारी शोरशराबे के बीच स्वराज ने कहा कि गुनाह अगर उन्होंने किया है तो विपक्ष उनकी बात क्यों नहीं सुन रहा है वह जवाब दे रही हैं तो हंगामा क्यों किया जा रहा है।