सुलतानपुर में 4 अक्टूबर से शुरू होगी रामलीला

सुलतानपुर। शहर का ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव बीते साल कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गया था। पर इस बार प्रशासन की गाइडलाइन के साथ चार अक्तूबर से रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसकी तैयारी तकरीबन पूरी कर ली गई है।
श्रीरामलीला ट्रस्ट समिति रामलीला महोत्सव इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम व्यवस्थापक हरिव्रत मिश्र ने बताया कि चार अक्तूबर को रामलीला मैदान में मंचन कार्यक्रम होगा। पहले दिन रात आठ बजे शिव विवाह का जुलूस निकाला जाएगा। पांच अक्तूबर को गणेश जन्म व सती मोह की लीला, छह अक्तूबर को नारद मोह व रावण जन्म की लीला का मंचन किया जाएगा। इसी तरह अलग-अलग दिन लीला व जुलूस निकाला जाएगा। 15 अक्तूबर को विजयादशमी का जुलूस निकाला जाएगा। गभडिय़ा पुल पर रावण का पुतला दहन होगा। अगले दिन भरत मिलाप का जुलूस कलाकारों द्वारा निकाला जाएगा। 17 अक्तूबर को राजगद्दी की लीला के साथ रामलीला का समापन किया जाएगा।