मिशन 2024: शिवसेना को राहुल पसंद

मुंबई। 2024 का लोकसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाए? कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर इस मुद्दे पर खींचतान के बीच शिवसेना ने राहुल गांधी को ही एकमात्र विकल्प बताया है तो बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दावेदारी को खारिज किया है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने यहां तक कहा है कि टीएमसी और आम आदमी पार्टी जैसे दल खेल बिगाड़ू हैं और ऐसा करके बीजेपी की मदद करेंगे।
लखीमपुर में हिंसा के मुद्दे पर बेहद आक्रामक रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की एक बार फिर इंदिरा गांधी की तुलना की गई है। सामाना में अपने साप्ताहिक कॉलम ‘रोकटोक’ में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उन्होंने लखीमपुर हिंसा के मामले को ढंकने के प्रयास को विफल कर दिया और उनके कामकाज में इंदिरा गांधी की छवि दिखती है। राउत ने यह भी कहा कि प्रियंका के भाई और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो नई दिल्ली में मौजूदा सरकार का विकल्प बन सकते हैं।