दिल्ली से चुरा कर वाहन काटने वाले 13 बदमाश पुलिस के शिकंजे में

श्यामल मुखर्जी, लोनी। दिल्ली से वाहन लाकर ट्रॉनिका सिटी फिर दो फैक्ट्रियों में उनकी कटाई कर बेचने के मामले में तीन संचालकों समय 13 व्यक्तियों को स्थानीय पुलिस द्वारा धर दबोचा गया है । पुलिस द्वारा चोरी की एक गाड़ी तथा चोरी की तीन नंबर प्लेट भी बरामद कर ली गई है। दूसरी ओर गाड़ी काटने वाले फरार आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । लोनी की ट्रॉनिका सिटी में पुरानी गाडिय़ों की खरीद-फरोख्त की आड़ में चोरी के वाहनों की कटाई कर उन्हें बेचने के मामले में लोनी पुलिस द्वारा 14 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है । पुलिस द्वारा फैक्ट्री के बाहर खड़ी गाडिय़ों के चेचिस नंबर की जांच करने पर एक गाड़ी चोरी की पाई गई । वही उसी फैक्ट्री में बोरे में भरकर रखी गई नंबर प्लेटो की जांच किए जाने पर उनमें से तीन नंबर प्लेटें चोरी की पाई गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार चार पार्टनर के द्वारा यहां फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। फैक्ट्री संचालकों के पास वाहन काटने हेतु जरूरी दस्तावेज नहीं पाए गए। छानबीन में पता चला कि पुरानी गाडिय़ों की आड़ में यहां चोरी की गई गाडिय़ों की कटाई भी होती थी । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम क्रमश: देवेंद्र शर्मा अरविंद मसरूर लल्लन बेग सलीम शहजाद मोहम्मद आलम फुरकान रउफ कासिम जावेद तथा अकिल है। इनमें से मशहूर नाम का आरोपी अब तक फरार है। ज्ञात हो कि पुलिस टीम को छापेमारी में 77 वाहनों के पुर्जे बरामद हुए थे ।