फिर बढऩे लगे कोरोना के नए केस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। त्योहारों के मौसम में कोरोना का बढ़ता खतरा देख विशेषज्ञ भी चेतावनी दे चुके हैं। कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी फिर से बढ़ता दिखाई दे रहा है। विशेषज्ञों ने त्योहार के मौसम को देखते हुए चेतावनी दी है कि अगर कोरोना गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन नहीं किया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार मामले सामने आए हैं और कुल 733 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें केरल में हुई है। केरल में कोरोना से कुल 622 लोगों की जान गई है। हालांकि केरल में 622 मौतों में से 93 पिछले कुछ दिनों में दर्ज की गई हैं, जबकि 330 मौतें ऐसी थीं जिनकी पुष्टि पिछले साल 18 जून तक पर्याप्त दस्तावेज की कमी के कारण नहीं हुई थी और 199 को नए सुप्रीम कोर्ट के आदेश और केंद्र के दिशानिर्देशों के आधार पर कोरोना डेथ के रूप में माना गया।