खाद्य विभाग ने लाखों का माल किया सीज

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । जैसे जैसे त्योहारों के दिन करीब आते जा रहे हैं खाद्य पदार्थों में मिलावट की मात्रा बढ़ती जा रही है। त्योहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए चल रहे अभियान के तहत खाद विभाग द्वारा बाजारों में अभियान चलाया गया । अभियान के अंतर्गत प्रहलाद गढ़ी में घी तेल रिफाइंड जैसे खाद्य पदार्थों में मिलावटी पदार्थों के पाए जाने के संदेह में लगभग 4 लाख रुपयों का खाद्य उत्पाद पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार साहिबाबाद की एक कंपनी से भी घी, तेल, सूजी, मैदा आदि के सैंपल लिए गए । इसी प्रकार एचके ग्रॉसरी से घी तेल रिफाइंड मैदा आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने के संदेह में दुकान को खाद्य विभाग द्वारा बंद करवा दिया गया। खाद्य पदार्थ के नमूनों को विभाग द्वारा जांच हेतु भेजा गया है तथा रिपोर्ट आने तक दुकान में बिक्री के लिए विभाग द्वारा पाबंदी लगा दी गई है ।