सोशल साइट पर मित्रता: युवती से ठगे 3.70 लाख

श्यामल मुखर्जी,साहिबाबाद। की एक सरकारी कंपनी में कार्यरतमहिला अधिकारी से सोशल साइट पर मित्रता कर एक युवक द्वारा मदद मांगने के बहाने 3 लाख 70 हजार रुपए हड़प लिए गए। पीडि़ता के अनुसार विदेश से भारत आते वक्त एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की बात कह कर युवक द्वारा पीडि़ता से पैसे ट्रांसफर करवा लिए गए। इस संदर्भ में पीडि़ता द्वारा कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है पीडि़ता के अनुसार सितंबर माह में सोशल साइट पर उसकी अमेरिका रहने वाले एक युवक से दोस्ती हुई थी। 4 अक्टूबर को उस युवक का फोन आया। फोन पर उस युवक ने यूपी से कहा कि वह भारत आ रहा है परंतु उसे एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए पीले कार्ड की जरूरत हैजिसके लिए उसे 28 हजार 500 रुपए चाहिए । युवक ने कहा कि क्योंकि उसका भारत में कोई अकाउंट नहीं है इसलिए उसके मित्र जगतपाल के अकाउंट में यह पैसे ट्रांसफर करवा दिए जाए । यही नहीं इसके कुछ समय उपरांत उस ठग द्वारा बैग छुड़वाने के नाम पर एक लाख 45 हजार रुपए और मांगे गए। पीडि़ता के अनुसार यह सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि उस ठग द्वारा तीसरी बार भी मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर एक लाख 97 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए । जब इसके बाद भी चौथी बार पीडि़ता से उस ठग युवक द्वारा जीएसटी के नाम पर पैसों की डिमांड की गई तब पीडि़ता बुरी तरह डर गई तथा वह समझ गई कि उसके साथ ब्लैकमलिंग की जा रही है। मना करने पर युवक द्वारा फोन पर अभद्रता तथा गाली गलौज की गई। इस पर आशंकित होकर पीडि़ता ने कौशांबी थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के आधार पर साइबर सेल द्वारा जांच घटना की जांच की जा रही है ।