टीवी हॉस्पिटल में उपचार कराने आए रोगी के परिजनों ने डॉक्टर को पीटा

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग में वाद विवाद हो जाने पर एक मरीज के परिजनों द्वारा वहां तैनात डॉक्टर के साथ अभद्रता की गई तथा उनकी पिटाई कर दी गई । परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बेहोश पड़ी युवती को चांटा मारा था। जबकि डॉक्टर का यह कहना है कि मूर्छित हुए मरीज को थपकी देकर होश में लाने का प्रयास किया जा रहा था।इसके बाद अस्पताल में मरीज के परिजनों द्वारा वहां काफी देर तक बवाल काटा गया। 2 घंटे तक बवाल होने के बाद मरीज को इमरजेंसी में दाखिल किया गया। इस संदर्भ में डॉक्टर द्वारा घंटाघर फिर कोतवाली में रिपोर्ट की गई है।जानकारी के अनुसार पटेल नगर निवासी ममता की बहन आंचल का एक निजी अस्पताल में क्षय रोग का इलाज चल रहा है। उसे अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजन उसे संतोष अस्पताल में ले गए जहां से आंचल को जिला एमएमजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया । यहां लाने पर मरीज को टीवी अस्पताल भेज दिया गया। आरोप है कि इलाज करने वाले डॉक्टर ने नशे की हालत में मरीज की पिटाई की।