महापंचायत किए जाने पर 300 किसानों पर केस दर्ज

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। हापुड़ के गालद गांव में डंपिंग ग्राउंड बनाए जाने के विरोध में महापंचायत किए जाने पर स्थानीय पुलिस द्वारा किसान राष्ट्रीय महासचिव ललित राणा एवं 30 व्यक्तियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जिसमें बगैर अनुमति के महापंचायत करने तथा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। विगत कुछ समय से गालंद में डंपिंग ग्राउंड बनाए जाने के विरोध में स्थानीय किसानों ने प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जता रहे थे। इस इस संदर्भ में ग्रामीणों ने भगवती कॉलेज के समीप महापंचायत का आव्हान किया था। किसान मजदूर संघ मैं इस महापंचायत का नेतृत्व किया। सूत्रों के अनुसार इस बाबत किसानों द्वारा पुलिस अथवा प्रशासन से किसी भी प्रकार की कोई भी अनुमति नहीं ली गई थी।