मां अन्नपूर्णा का किया गया भव्य स्वागत

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद/ गाजियाबाद। 107 वर्ष पूर्व चोरी की गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा बृहस्पति वार को दिल्ली होती हुई गाजियाबाद पहुंची ।मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा का शहर के नागरिकों के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से स्वागत किया। शोभायात्रा में हजारों की भीड़ शामिल हुई मोहन नगर मंदिर में माता अन्नपूर्णा का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई । ज्ञात हो कि 1913 में चोरी हुई अन्नपूर्णा की यह प्रतिमा कनाडा के एक संग्रहालय में रखी गई थीजहां से इसे भारत वापस लाया गया है । प्राण प्रतिष्ठा के लिए माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा को 18 जनपदों से होकर वाराणसी ले जाया जाएगा। पुरातत्व विभाग के अधिकारी केंद्र सरकार के मंत्री तथा प्रशासनिक अधिकारियों के तत्वावधान में यह प्रतिमा दिल्ली से होकर गाजियाबाद पहुंची। प्रतिमा की शोभायात्रा महाराजपुर बॉर्डर से होकर दोपहर के वक्त पेसिफिक मॉल तक पहुंचीजहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। । इसके बाद लिंक रोड होते हुए यह शोभायात्रा साहिबाबाद सब्जी मंडी तक पहुंची। मोहन नगर मंदिर में भी शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में अन्य लोगों के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद वीके सिंह महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल उत्तर प्रदेश कबीना मंत्री सुरेश राणा भारत सरकार धर्मार्थ मंत्री नीलकंठ तिवारी राज्य मंत्री अतुल गर्ग महंत नारायण गिरी महापौर आशा शर्मा भाजपा महानगर मंत्री गुंजन शर्मा एमएलसी दिनेश गोयल विधायक सुनील शर्मा अजीत त्यागी नंदकिशोर गुर्जर आदि उपस्थित रहे।