26 नवंबर को यूपी गेट पर किसान फिर से भरेंगे हुंकार

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध लामबंद हुए किसान नेता एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में एक बार फिर से गर्जना करने को तैयार हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक तीनों कानून वापस पृथ्वी पर गारंटी कानून ना बने किसानों की घर वापसी संभव नहीं है । उन्होंने आंदोलन में किसानों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक गांव से 50 से 55 किसानों का आव्हान किया। राकेश टिकैत में अवगत करवाया कि 26 को यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत बुलाई गई है। इस महापंचायत के उपरांत किसान दिल्ली29 तारीख को दिल्ली कूच करेंगे । इस अवसर पर टिकैत ने कहा कि सरकार आंदोलन को कमजोर करने के लिए हर किस्म के हथकंडे अपना रही है। सरकार अपने प्रतिनिधियों द्वारा किसानों से लगातार वार्ता किए जाने की बात भी कह रही है । परंतु ऐसे धोखों से किसानों को बचना होगा । सरकार अपनी योजना के तहत ₹22 प्रति लीटर दूध बेचने वाली है। टिकैत ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण किसान एक बार फिर से आंदोलन के लिए तत्पर हैं।