आगामी 26 तारीख को लग सकती है मास्टर प्लान पर मुहर

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। सूत्रों के अनुसार मास्टर प्लान 20 31 पर आगामी 26 नवंबर को मुहर लगने की संभावना है। इस सिलसिले में लखनऊ में जल्द ही शासकीय समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार की एजेंसी द्वारा मुरादनगर मोदी नगर लोनी एवं गाजियाबाद के मास्टर प्लान की ड्राफ्ट रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जा चुकी है। इस मास्टर प्लान से सर्वाधिक लाभान्वित दिल्ली मेरठ राजमार्ग से सटे हुए देहात के क्षेत्र होंगे। इसका मुख्य कारण यह है कि इसके विकास में इन इलाकों को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है । जीडीए के सूत्रों के अनुसार शासकीय समिति का अनुमोदन प्राप्त होते ही मास्टर प्लान को लागू कर दिया जाएगा ।इसके स्वीकृत होते ही कृषि भूमि के भू उपयोग के परिवर्तन में सरलता आ जाएगी।