मुख्य सचिव ने की आरबीआई समन्वय समिति की बैठक

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में भारतीय रिज़र्व बैंक की 11 वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक मे अनिगमित इकाइयों एवं उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई तथा उन पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने पर विचार विमर्श किया गया। इकाइयों द्वारा आम जनता से धोखाधड़ी करने वाली विभिन्न योजनाओं से संबन्धित प्रकरणों पर चर्चा की गई। वित्तीय धोखाधड़ी एवं साइबर क्राइम के रुझानों को देखते हुये इनके रोकथाम पर गहन विचार-विमर्श किया गया। साथ ही इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए वित्तीय जागरूकता के पहलों के महत्व पर ज़ोर दिया गया। बैठक में जमा की अनधिकृत स्वीकृति के संबंध में विनियमकों एवं प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा सक्रिय एवं निवारक कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया गया। बैठक में भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ संस्थागत वित्त महानिदेशालय, वित्त विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, आर्थिक अपराध शाखा, साइबर क्राइम सेल, सेबी इत्यादि के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।