नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर लगा ट्रकों का जाम

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए बरती जा रही सख्ती नोएडा-दिल्ली के बीच सफर करने वालों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है।सरकार ने दिल्ली में गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध को 26 नवंबर तक बढ़ा दिया है। इसके चलते सोमवार सुबह से ही नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर भारी जाम देखने को मिला। सोमवार को सप्ताह का पहला वर्किंग-डे होने के कारण सुबह से ही सडक़ों पर अधिक तादाद में वाहन उतरने से लंबा जाम लग गया। इसके कारण घंटों जाम में फंसे रहने से ड्यूटी जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल, दिल्ली सरकार ने रविवार को वायु प्रदूषण से निपटने और स्वास्थ्य पर पडऩे वाले इसके प्रभावों को कम करने के लिए दिल्ली में गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों पर प्रतिबंध 26 नवंबर तक बढ़ा दिया है इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को शुक्रवार तक वर्क फ्रॉम होम जारी रखने को कहा है।