सैकड़ों छात्रों की गिरफ्तारी की युवा मंच ने निंदा की

लखनऊ। परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग कर रहे जेई 2016, 2018 के सैकड़ों छात्रों की गिरफ्तारी व दमन की कार्यवाही की युवा मंच ने तीखी निंदा की है। युवा मंच राज्य कमेटी ने प्रस्ताव लेकर छात्रों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दमन पर रोक लगाने और जूनियर इंजीनियर 2016 व 2018 की परीक्षा तिथि घोषित करने समेत सभी लंबित भर्तियों को चुनाव के पहले पूरा करने की मांग की है। प्रयागराज में 84 दिनों से रोजगार आंदोलन कर रहे युवाओं द्वारा भी धरना स्थल पर प्रस्ताव पारित कर गिरफ्तारी की निंदा की गई। युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े जूनियर इंजीनियर पदों को भरने के लिए 2016 व 2018 में विज्ञापित भर्तियों की परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने के लिए युवाओं को आंदोलन करना पड़ रहा है, इसी तरह दर्जनों भर्तियां अभी तक अधर में हैं, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की इन दर्जनों लंबित भर्तियों को पूरा करने के लिए सरकार के पास कोई कार्यक्रम है और न ही प्रारंभिक आर्हता परीक्षा के बाद आयोग को जिन 50 हजार पदों का अधियाचन प्राप्त हैं उन पदों विज्ञापित करने की मंशा भी दिखाई नहीं दे रही है, इससे इतर सरकार का फोकस सिर्फ रिकॉर्ड नौकरियों मुहैया कराने के प्रोपेगैंडा पर है, जोकि सच से परे है। प्रदेश में सच्चाई यह है कि बेरोजगारी चरम पर है और सरकार के रोजगार सृजन के दावे पूरी तरह से भ्रामक व झूठे हैं।
आज युवा मंच के ट्विटर हैंडल से संगठन के महासचिव अनंत प्रकाश सिंह के पत्र को मुख्यमंत्री को ट्वीट कर तकनीकी संवर्ग के छात्रों के सवालों को हल करने की मांग की गई है। पत्र में प्रमुख रूप से जिक्र किया गया है कि जल निगम में 13317 स्वीकृत पदों में से 4300 पद रिक्त हैं, जिसमें असिस्टेंट इंजीनियर के 840 व क्लर्क के 100 पदों के शासन के पास लंबित प्रस्ताव पर भी अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है। इसी तरह जल निगम में चयन प्रक्रिया में धांधली के आरोपों के आधार पर 853 जूनियर इंजीनियर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया लेकिन इन पदों को भी अभी तक पुन: विज्ञापित नहीं किया गया। इसी तरह यूपीपीसीएल में 1100 से ज्यादा जूनियर इंजीनियर के पद रिक्त हैं लेकिन चयन प्रक्रिया महज 173 पदों पर शुरू की गई है।पत्र में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि तकनीकी संवर्ग की सभी लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा किया जाये, यूपीपीसीएल तकनीशियन लाईन के 4102 पदों के विज्ञापन को बहाल करने और तकनीकी संवर्ग में सभी रिक्त पदों को विज्ञापित करने की मांग की गई।