3 फ्लैटों में चल रहा था देह व्यापार का रैकेट: 13 हुए गिरफ्तार

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में तीन फ्लैटों में चलाए जा रहे देह व्यापार के रैकेट का पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है। पुलिस द्वारा देर रात औचक छापेमारी करते हुए इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया तथा रैकेट की संचालिका समेत आठ महिलाओं तथा पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार इन तीनों फोटो में से एक फ्लैट का मालिक एक राजनीतिक पार्टी का नेता बताया जाता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह पूरा खेल व्हाट्सएप के जरिए संचालित किया जाता था। रात लगभग 8:30 बजे साहिबाबाद क्षेत्राधिकारी आलोक दुबे तथा उनकी टीम द्वारा छापेमारी कर संचालिका समेत आठ महिलाओं तथा पांच पुरुषों को धर दबोचा गया । पुरुष आरोपियों की पहचान हर्ष विहार दिल्ली निवासी 31 वर्षीय राकेश, 25 वर्षीय रामू निवासी बिशनगढ़ कन्नौज, माधव निवासी सीमापुरी दिल्ली, 31 वर्षीय नौशाद निवासी पावी पुश्तद्य लोनी एवं 40 वर्षीय भोपाल निवासी मीत नगर हर्ष विहार दिल्ली की गई है । इधर स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है परंतु हर बार शिकायतों की अनदेखी की गई। हर 10 से 15 दिन में नई लड़कियों का फ्लैट में आना जाना स्थानीय लोगों को संदेहास्पद लगता था। संचालिका से इस बाबत पूछे जाने पर वह उन लड़कियों के बारे में उन्हें अपनी रिश्तेदार बताते हुए नौकरी या पढ़ाई के मामले में नौकरी तथा पढ़ाई के मामले में आने जाने की बात कह कर टाल दिया करती थी । स्थानीय लोगों ने इस बारे में साहिबाबाद थाने में कई बार शिकायत दर्ज करवाई थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने 2 माह पूर्व ही प्रॉपर्टी डीलरके माध्यम से 6000रुपए किराए पर शालीमार गार्डन में 3 फ्लैट ले रखे थे । फ्लैट के मालिकों द्वारा महिला को फ्लैट किराए पर देने से पहले पुलिस से सत्यापन भी नहीं करवाया गया था। पुलिस को पूछताछ पर यह जानकारी प्राप्त हुई के रामू और नौशाद वहां से ग्राहक बुला कर लाते थे । व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो दिखाकर ही बात पक्की कर ली जाती थी । जबकि माधव के दिन में लड़कियों की सुरक्षा थी । देहव्यापार के रैकेट में लिप्त इन लड़कियों को पश्चिम बंगाल, बिहार तथा देश के अन्य राज्यों से15-15 दिनों के लिए मंगवाया जाता था । इस धंधे में और भी लोगों के जुड़े रहने की संभावना है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।