संसद में हंगामे के आसार: विपक्ष करेगा बहिष्कार

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्षी एकजुटता में दरार दिखने के बाद कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष अब अलग रणनीति आजमा सकता है। कई मुद्दों पर सरकार को घेरने को आतुर विपक्ष की संसद में अब क्या रणनीति होगी, इस पर आज मंथन होगा। संसद के दोनों सदनों से बिना बहस के तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने वाले विधेयक को पास कराने और राज्यसभा में 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद कांग्रेस और 13 अन्य दल संसद के शीतकालीन सत्र का बहिष्कार करने पर विचार कर सकते हैं।
इस मामले से परिचित लोगों ने कहा कि आज यानी मंगलवार सुबह विपक्षी दलों की बैठक है। विपक्षी दलों की बैठक में जारी विरोध प्रदर्शन और कार्यवाही बाधित करने के साथ-साथ शेष शीतकालीन सत्र का बहिष्कार करने के विकल्पों चर्चा की जाएगी। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ और 23 दिसंबर तक चलेगा। बता दें कि मौजूदा शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित सांसदों में कांग्रेस के छह, टीएमसी और शिवसेना के दो-दो और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और सीपीआई (एम) से एक-एक शामिल हैं।