दिल्ली में ओमिक्रॉन की रफ्तार बढ़ी: लगेंगी और पाबंदियां

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भारत में काफी तेजी से पांव पसार रहा है। कोरोना के नए केसों में बुधवार को 44 फीसदी का उछाल देखने को मिला। देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 781 पर पहुंच गई है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। वहीं सबसे चिंताजनक हालत राजधानी दिल्ली की है। जहां ओमिक्रॉन की रफ्तार महाराष्ट्र से भी ज्यादा है। दिल्ली और महाराष्ट्र इस नए वेरिएंट से सबसे ज्यादा ग्रसित राज्य हैं। इसके बाद गुजरात, केरल, तेलंगाना, राजस्थान और कर्नाटक का नंबर आता है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में जहां ओमिक्रॉन के 167 मामले सामने आए और 72 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में 238 नए मरीज मिले हैं। जिसमें से 57 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बता दें कि नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में मिले वायरस का नया वेरिएंट अब 21 राज्यों तक पहुंच चुका है।