पीएम मोदी ने उत्तराखंड को सौगातों से लादा

देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है। कहा कि प्रदेश में विकास योजनाओं के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। उत्तराखंड को तराई से जोडऩे के लिए 9हजार करोड़ रुपये की लागत से सडक़ों का जाल बिछाया जाएगा। कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना से 1200 किमी की सडक़ भी बनाई जाएगी और विभिन्न रूटों पर सौ से भी ज्यादा पुलों का निर्माण होगा। पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन, सडक़, कृषि, रोजगार क्षेत्रों का दशक उत्तराखंड में शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड को कई सौगात दी। पीएम मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे और 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की 23 अन्य परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। इन 23 परियोजनाओं में ऊधम सिंह नगर जिले में एम्स, ऋषिकेश उपग्रह केंद्र और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखना शामिल है। वहीं 2012 में ऋषिकेश में स्थापित एम्स के बाद आज राज्य को दूसरे एम्स की सौगात मिलने वाली है। रैली को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। नैनीताल सहित आस-पास के जिलों से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी को सुनने पहुंचे हैं।