अभी जेल में ही कटेंगे उमेद पहलवान के दिन

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। लोनी के बहुचर्चित बुजुर्ग तांत्रिक की दाढ़ी काटने के मामले सामाजिक भ्रांति फैलाने का आरोपी उमेद पहलवान की मुश्किलें फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही है । उसे फिलहाल डासना जेल में ही रहना होगा। उस पर लगी रासुका अवधि 3 महीने और बढ़ा दी गई है। यह अवधि दूसरी बार बढ़ाई गई है । ज्ञात हो कि लोनी के लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी के निवासी एक उमेद पहलवान पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगा था। आरोपी ने स्वयं को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बताया था। पुलिस द्वारा आरोपी पर आईटी एक्ट तथा अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। 29 जून को उमेद पर रासुका लगा कर उसे जेल भेज दिया गया था। सूत्रों के अनुसार उमेद पर 6 महीने पूर्व रासुका लगाया गया था। अगस्त में 3 महीने के बीतने के उपरांत अवधि बढ़ा दी गई थी। बुधवार को उसकी सजा की अवधि पुन: 3 महीने के लिए बढ़ा दी गई।