मुख्यमंत्री जिले को देंगे 532 करोड की सौगात

श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 4 जनवरी को 532 करोड़ के विकास कार्यों का लखनऊ से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही इन विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया जाएगा । इन विकास कार्यों में सबसे ज्यादा 502.3 8 करोड़ के विकास कार्य अकेले नगर निगम के हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 29.70 करोड़ के दो विकास कार्यों का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इस वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण के कार्यक्रम में गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा भी उपस्थित रहेंगी । लखनऊ से संचालित होने वाले इस वर्चुअल कार्यक्रम में नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी ऑनलाइन जुड़ेंगे । इस कार्यक्रम के लिए नगर निगम सभागार सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के चयन किए जाने की संभावना है।लोकार्पण किए जाने वाले विकास कार्यों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम नेहरू नगर, शॉपिंग कंपलेक्स रमते राम रोड, गार्बेज फैक्ट्री हिंडन विहार तथा गारवेज फैक्ट्री सिहानी एवं शिलान्यास किए जाने वाले विकास कार्यों में टर्शीयरी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, डूंडाहेड़ा में 50 बेड का संयुक्त अस्पताल, ड्रग वेयरहाउस तथा नगर निगम के विभिन्न विकास कार्य शामिल है।