ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर अविलंब रोक लगाने की मांग

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जनपद के दवा विक्रेताओं द्वारा दबंग की ऑनलाइन बिक्री तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दबाव से मुक्त करवाने की मांग की गई है। इस संदर्भ में गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक मीटिंग में दवा विक्रेताओं द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। दवा विक्रेताओं ने स्पष्ट कहा कि ऑनलाइन बिक्री द्वारा फुटकर तथा थोक दवा विक्रेताओं की हालत वर्तमान में जर्जर और विलुप्त होने जैसी हो चुकी है। इस बैठक में एक व्यापारियों द्वारा व्यापार में आने वाली दिक्कतों तथा समस्याओं के बारे में चर्चा की गई । इस बैठक में कैलाश चंद बिंदल अमित तोमर तथा रोहित विक्रांत को उपाध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारियां सौंपी गई। महामंत्री और पचौरी द्वारा माल्यार्पण करके नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष राज देव त्यागी अश्वनी कुमार गोयल संदीप गर्ग प्रदीप शर्मा दयानंद त्यागी अमित बंसल संजीव देवकमल अनिल गुप्ता अजय बंसल शैलेश सैनी सिंगल तथा अनुज गर्ग आदि उपस्थित रहे ।