टेलीग्राम पर हिंदू महिलाओं की तस्वीर व अपशब्द: हुई कार्रवाई

डेस्क। मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाने वाले बुली बाई ऐप विवाद के बाद अब टेलीग्राम के उस चैनल और कुछ फेसबुक पेजों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिसमें हिंदू महिलाओं की तस्वीरें साझा करते हुए उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था। आईटी एंड टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद एक ट्विटर यूजर को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस टेलीग्राम चैनल का संज्ञान लिया है और इसे ब्लॉक भी कर दिया है। टीओआई की खबर के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार कार्रवाई के लिए राज्य के पुलिस अधिकारियों से संपर्क में है।