सपा पर बरसे स्वामी: 22 में भी चकनाचूर होगा अखिलेश का सपना

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का एक दूसरे नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी कड़ी में संतकबीरनगर पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा पिछले चुनाव की तरह 2022 में भी अखिलेश यादव का सपना चकनाचूर होगा। उन्होने कहा मायावती को थैली चाहिए, कार्यकर्ता पीछे भाग रहा है। खलीलाबाद में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपने तो हसीन होते ही है, लेकिन सपना कभी सही नही होता है। 2014 और 2019 कि तरह अखिलेश जी का सपना 2022 में भी चकनाचूर होगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने सिर्फ कागजों में काम किया है, धरातल पर तो सिर्फ योगी जी ने काम करके दिखाया है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बहन मायावती जी को सिर्फ झोली चाहिए और कार्यकर्ता भाग रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो रास्ते से भटक गई हैं, बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के मिशन और कांशीराम के सामाजिक परिवर्तन के रास्ते से हटकर के थैली के पीछे भाग रही। यही कारण है कि कार्यकर्ता भी भाग रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा में अब हालात यह हो गई है कि उसमें सिर्फ दो ही चेहरे दिखाई पड़ रहे है एक मायावती और दूसरा सतीश चंद्र मिश्रा है।