बज गई चुनावी रणभेरी: शुरू हो गई उम्मीदवारों की तैयारी

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद चुनावी घमासान के लिए मैदान तैयार हो चुका है। चुनावी सरगर्मियां तेज होने की सुगबुगाहट के साथ ही जिला प्रशासन तथा चुनाव आयोग ने भी अपनी कमर कस ली है। बस अब इंतजार है तो उम्मीदवारों के मैदान में उतरने का। अपनी दावेदारी ठोकने के लिए लगभग सभी पार्टियों के पास उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त है। यही कारण है कि लगभग सभी पार्टियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है । इधर नामांकन प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हो जाएगी । इसीलिए सभी पार्टियों में अपनी पहली सूची तैयार करने की प्रक्रिया में व्यस्तता अपनी चरम पर है। भाजपा की गाजियाबाद की 5 विधानसभा सीटों पर 61 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। सबसे ज्यादा आवेदन पत्र जिनकी संख्या 17 है, लोनी विधानसभा सीट से आए हुए हैं । मोदीनगर में 14 साहिबाबाद में 12 मुरादनगर में 11 तथा गाजियाबाद में मात्र 7 आवेदन कर्ताओं ने आवेदन किया है। विभिन्न पार्टियों के महानगर अध्यक्ष तथा जिला अध्यक्षों ने अपनी-अपनी पार्टी के प्रदेश संगठनों को इन आवेदन कर्ताओं के नाम भेज दिए हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अब पार्टियों के प्रदेश संगठन द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली सूची 15 जनवरी तक जारी करेगी । महानगर की विभिन्न सीटों के दावेदार पार्टी के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं । कांग्रेस पार्टी द्वारा लगभग दो-तीन माह पूर्व ही जिले के पांचो विधानसभा सीटों के लिए दावेदारों के आवेदन प्राप्त कर लिए थे। गाजियाबाद साहिबाबाद का मुरादनगर के प्रत्याशियों के नाम पार्टी द्वारा लगभग तय किए जा चुके हैं, इसकी औपचारिक घोषणा भर बाकी रह गई है। मोदीनगर तथा लोनी की सीटों पर भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से कई दावेदार है। सूत्रों के अनुसार पार्टी के प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व इन आवेदन कर्ताओं की उम्मीदवारी पर अंतिम मुहर लगाएगा। आम आदमी पार्टी द्वारा जिले की 4 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी सेट किए जा चुके हैं। साहिबाबाद से डॉक्टर छवि यादव, लोनी से सचिन शर्मा, मोदीनगर से हरेंद्र शर्मा तथा मुरादनगर से महेश त्यागी को आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है। रही बात गाजियाबाद की तो यहां भी आगामी 17 तारीख तक पार्टी द्वारा फैसला आ जाएगा। समाजवादी पार्टी द्वारा भी चुनाव के पहले ही अपनी तैयारी पूरी कर लेने की बात कही गई है। सपा द्वारा पांचों विधानसभा सीटों गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी, मोदीनगर तथा मुरादनगर के लिए कुल अब तक 55 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। इन सभी आवेदनों को लखनऊ सिर्फ नेतृत्व के पास प्रेषित कर दिया गया है । शीर्ष नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन के उपरांत सीटों पर विवेचना की जा सकती है। इसके बाद ही पार्टी द्वारा सूची जारी की जाएगी जिस की संभावना आगामी 15 जनवरी तक है। इसी प्रकार बसपा के पास भी आवेदन कर्ताओं की लंबी कतार है। पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा इन सभी आवेदनों को पार्टी हाईकमान तक भेज दिया गया है। पार्टी द्वारा जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर देने की आशा है।