यूपी के चुनावी रंग को भर रहा है राजस्थान

चुनाव डेस्क। देश के सबसे बड़े राजनीतिक केंद्र में हो रहे विधानसभा चुनावों में राजस्थान से रंग भरे जा रहे है। राजस्थान के पाली जिले से दो करोड़ रुपए के चुनावी प्रचार सामग्री तैयार होकर यूपी पहुंच रही हैं। पाली की टेक्सटाइल इकाइयों में दिन रात यूपी चुनाव के लिए प्रसार सामग्री तैयार होकर यूपी पहुंच रही हैं। भाजपा, सपा, बहुजन समाज पार्टी के नेताओं की ओर से लगातार गमछे, दुपट्टे का आर्डर मिल रहा है। दरसअल उत्तरप्रदेश में चुनावी राजनीति का माहौल भले ही तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश के चुनावी अभियान में रंग राजस्थान से भरे जा रहे हैं। राजस्थान के पाली शहर में सैकड़ों टेक्सटाइल इकाइयों में राजनीतिक चुनाव प्रचार की सामग्री तैयार हो रही है। पाली शहर टेक्सटाइल इकाइयों का हब है, लिहाजा उत्तरप्रदेश के हर पार्टी चुनावी प्रचार सामग्री का ऑर्डर पाली में टेक्सटाइल इकाइयों को मिल रहा है। अब तक पाली से दो करोड़ रुपए की चुनाव प्रचार सामग्री उत्तर प्रदेश में भिजवाई जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा हिंदुत्व विचारधारा को लेकर चल रहा है। लिहाजा पाली शहर में टेक्सटाइल इकाइयों में राम नाम के गमछे और दुपट्टे का ऑर्डर बड़े लेवल पर मिल रहा है। राम नाम लिखे हुए भगवा गमछे-दुपट्टे बड़ी संख्या में बनवाए गए हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऑर्डर मिले हैं लेकिन दुपट्टे में चुनाव चिह्न नहीं सिर्फ राम नाम लिखवाया जा रहा है