चेतावनी: डेल्टा से ज्यादा संक्रामक है ओमिक्रॉन

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मेदांता हॉस्पिटल के सीनियर सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन ज्यादा संक्रामक है। साथ ही ओमिक्रॉन के सामने वैक्सीन्स के फेल होने की आशंका अधिक है। उन्होंने बताया, “डेल्टा फेफड़ों को काफी तेजी से डैमेज करता था जिससे ऑक्सीजन लेने में दिक्कत होती थी। अब तक मिले आंकड़ों से पता चलता है कि डेल्टा से ओमिक्रॉन ज्यादा संक्रामक है, लेकिन उससे कम घातक है। उन्होंने बताया कि कोरोना के केस बढ़ रहे है और लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पिछले साल की दूसरी लहर की तुलना में ढ्ढष्ट में भर्ती होने वालों, ऑक्सीजन की मांग और मौतों की संख्या कम है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान यह राहत की बात है।