निर्वाचन विभाग नगर निगम व जीडीए से मांगी वाहनों की सूची

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। विधानसभा चुनावों में हर बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में वाहनों की जरूरत पड़ेगी।क्योंकि समय कम है इसलिए निर्वाचन विभाग द्वारा वाहनों की जरूरत को पूरा करने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इस संबंध में अब निर्वाचन विभाग द्वारा नगर निगम तथा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण समेत कई विभागों से वाहनों की सूची तलब की गई है। गाजियाबाद नगर निगम को भेजे गए नोटिस में निर्वाचन विभाग द्वारा नगर निगम में वर्तमान में संचालित होने वाले वाहनों की डिटेल मांगी गई है। इससे पूर्व भी निर्वाचन विभाग द्वारा नगर निगम से वाहनों की डिटेल मंगवाई जा चुकी है। परंतु कुछ सरकारी महकमें ऐसे भी हैं जिन्होंने नोटिस मिलने के बावजूद अब तक निर्वाचन विभाग को अपने वाहनों का विवरण नहीं भेजा है। निर्वाचन विभाग द्वारा जिन सरकारी विभागों से वाहनों की डिटेल मांगी गई है उनमें जलकल, टैक्स, हेल्थ, अधिष्ठान, निर्माण, अकाउंट आदि विभाग शामिल है । इन सभी विभागों को निर्वाचन विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस के अनुसार अपने विभाग में संचालित होने वाले वाहनों की सूची बनाकर निर्वाचन विभाग को भेजनी होगी । निर्वाचन विभाग द्वारा इन सभी विभागों में संचालित होने वाले वाहनों के प्रकार उनके नंबर तथा वे वाहन किस विभाग के लिए कार्यरत हैं इसकी पूरी डिटेल देनी होगी। निर्वाचन विभाग द्वारा इसी प्रकार की सूची नगर निगम तथा जीडीए से भी मांगी गई है।